अहमियत हमेशा उन्हें ही देनी चाहिए जो इसके लायक हों, न कि उन्

अहमियत हमेशा उन्हें ही देनी चाहिए जो इसके लायक हों, न कि उन्हें जो खुद को बहुत अधिक अहम समझते हैं।
जो लोग आपकी परवाह करते हैं, जो आपकी भावनाओं को समझते हैं, और जो बिना किसी स्वार्थ के आपके साथ खड़े होते हैं, वही असली अहमियत के हक़दार होते हैं…
जो खुद को ही सबसे बड़ा मानते हैं, उनके लिए आपकी अहमियत कभी मायने नहीं रखेगी।
इसलिए अपनी ऊर्जा और समय उन पर व्यर्थ मत करो, जो आपकी कद्र नहीं करते। अपने दिल, समय और सम्मान को उन लोगों के लिए बचाओ, जो इसे सच्चे दिल से सराहते हैं।