Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
15 Jan 2025 · 1 min read

शर्मिन्दगी ....

शर्मिन्दगी ….

“मैने कहा, सुनती हो ।”रामधन ने अपनी पत्नी को आवाज देते हुए कहा ।

“क्या हुआ, कुछ कहो तो सही ।”

“अरे होना क्या है । अपने पड़ोसी रावत जी की बेटी संजना ने अपने ब्वाय फ्रेंड के साथ भाग कर कोर्ट मैरिज करके इस उम्र में अपने माँ-बाप को शर्मसार कर दिया ।बेचारे! अच्छा हुआ, अपनी कोई बेटी नही केवल एक बेटा राहुल है ।” रामधन ने कहा।

इतने में डोर बेल बजी टननन ।

“कौन? ” रामधन जी दरवाजे खोलते हुए बोले ।

” रामधन जी, अपने संस्कारवान बेटे को संभालो ।चौराहे पर पुलिस उसे स्कूल जाती लड़कियों को छेड़ने के जुर्म में थाने ले जा रही है ।” उनके पड़ोसी रावत जी दरवाजेपर खड़े थे ।

आज रामधन जी रावत जी से कहीं अधिक शर्मिन्दा थे ।राहुल ने आज उनकी सोच को घायल कर दिया । समाज में लड़के भी माँ -बाप की शर्मिन्दगी का कारण बनते हैं । लड़कियों से कहीं अधिक लड़कों पर नजर रखनी चाहिए । यदि लड़कों को स्त्री जाति का सम्मान करना सिखाया जाय तो शायद लड़के या लड़की के माँ-बाप को समाज में कभी शर्मिन्दा न होना पड़ा ।

सुशील सरना /

Loading...