*अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगॉंठ*
अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगॉंठ
🪴🪴🪴🪴🪴🪴🪴🪴
विगत वर्ष पौष शुक्ल द्वादशी तदनुसार 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई थी। आज पौष शुक्ल द्वादशी तदनुसार 11 जनवरी 2025 को भारत के सनातन गौरव की इस महान घटना को प्रथम वर्षगॉंठ के रूप में हमने भी अपने घर कूॅंचा परमेश्वरी दास, बाजार सर्राफा (निकट मिस्टन गंज), रामपुर, उत्तर प्रदेश में प्रातः काल उत्साहपूर्वक हवन के माध्यम से मनाया।
धर्म पत्नी श्रीमती मंजुल रानी की मुख्य भूमिका रही। हवन के उपरांत पौष शुक्ल द्वादशी के ऐतिहासिक दिवस को समर्पित एक कुंडलिया भी हमने सस्वर पढ़ी।
🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂
पौष शुक्ल तिथि द्वादशी, ऊॅंचा सबसे नाम (कुंडलिया)
🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂
आए निज घर राम जी, रामलला अभिराम
पौष शुक्ल तिथि द्वादशी, ऊॅंचा सबसे नाम
ऊॅंचा सबसे नाम, अयोध्या फिर मुस्काई
सदियों के फिर बाद, आगमन राम-बधाई
कहते रवि कविराय, प्राण मंदिर में पाए
धन्य-धन्य तुम राम, देश में फिर से आए
🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂
रचयिता: रवि प्रकाश
बाजार सर्राफा (निकट मिस्टन गंज), रामपुर, उत्तर प्रदेश
मोबाइल 9997615451