जा तुझे आजाद किया, अब तेरे पीछे नहीं आऊंगा,,
जा तुझे आजाद किया, अब तेरे पीछे नहीं आऊंगा,,
कॉल मेसेज या टेक्स्ट करके, अब नहीं सताऊँगा..
मै झूठा वादा नहीं करता, की माही तुझे भूल जायेगा….
पर हाँ इतना बदल जाऊँगा की, तुझे नज़र नहींआऊंगा
और तुझे घमण्ड है न अपनी इन चालाकियों पर,,
चल मै अब ये भी सीखूँगा, और फिर भूल जाऊँगा
लेकिन तेरी तरह किसी नादाँन दिल पे नहीं,आजमाहूँगा
जा तुझे आजाद किया, अब तेरे पीछे नहीं आऊंगा…