रिश्वत का खेल
रिश्वत के केस में,
रिश्वत देकर छूट जाते हैं ।
रिश्वत लेना अन्याय है,
कुछ लोगों के लिए
रिश्वत एक अन्य आय है ।
हर जगह इसका खेल है,
वैसे इसको लेने पर जेल है ।
रिश्वत के भी अब कई प्रकार है,
जिस्म,पैसा,मिठाई,चाटूकारिता है।
एक न एक काम आती है,
ये सामने वाले की फरमाइश से है ।
रिश्वत का बड़ा खेल है,
सबसे इसका मेल है।
ईमानदारी को ये नापसंद है,
बेईमानों को ईमानदार नापसंद है।
अब न्याय दाता भी
इसकी पकड़ में है,
सरकारी नौकरियां भी जकड़ में है ।
इसका खेल बड़ा निराला है,
खुंखार अपराधियों को भी,
मनमाफिक पैरौल दिलाती है।
रिश्वत रुपी लहू चूस कर,
बन बैठे वो करोड़पति हैं ।
गर कभी पकड़ भी जाते,
वो भी रिश्वत देकर छूट जाते हैं।