बाल कविता

कौन करता है?
==========
कौन बया को ट्यूशन देता,
कौन इन्हें सिखलाता है।
छोटे-छोटे तिनके बुनकर,
सुंदर महल बनाता है।।
आसमान में इतने ऊपर,
चन्दा को पहुॅंचाता कौन।
टिम-टिम करते इन तारों में,
छोटे बल्ब जलाता कौन।।
कौन तितलियों के पंखों पर,
इतने रंग सजाता है।
प्यारी-प्यारी इन चिड़ियों को,
उड़ना कौन सिखाता है।।
कौन नारियल के पेड़ों पर,
जादू सा कर जाता है।
बंद कटोरी में मीठा जल,
चुपके से भर जाता है।।
~राजकुमार पाल (राज)
(स्वरचित सर्वाधिकार सुरक्षित)