क्या सोचा था डर जाऊंगा
क्या सोचा था डर जाऊंगा
बिना लड़े ऐसे ही मर जाऊंगा
मैं वो पागल हूँ जो काल से भी लड़ जाऊंगा
चुनौतियों से डरता तो भूख से मरता इस घने जंगल में आखिर एक जानवर और क्या करता
उड़ना था आसमान में तो गहराई से क्यों डरता
लड़ जाऊंगा, मर जाऊंगा, हद कर जाऊंगा क्या सोचा था डर जाऊंगा?