सपनें
सपने हजार होते हैं
कुछ अच्छे होते हैं
तो कुछ बुरे होते हैं
कुछ खट्टे होते हैं
तो कुछ मीठे होते हैं
कुछ डरावने होते हैं
भूतों की परछाई बन जाते हैं
कुछ प्रेरणा बन जाते हैं
आगे बढ़ने की राह बताते हैं
कुछ खुली आंखों से देखे जाते हैं
तो कुछ गहरी नींद में संजोए जाते हैं
ये सपने ही है
जो हमें अपनी मंजिल तक पॅंहुचाते हैं
नई ऊॅंचाइयां छूने को मन में
उत्साह की नई उमंगें जगाते हैं
ये सपने ही हैं
जो मन की एकाग्रता बनाते हैं
और कभी-कभी
मन को भटकाते हैं
ये सपने ही है
जो हमें जीने की राह बताते हैं
जीवन को सरल बनाते हैं
और जिनके सहारे
हम जीते चले जाते हैं।