*नव वर्ष का अभिनंदन*
नव वर्ष का अभिनंदन
वंदन है अभिनंदन है
नव वर्ष का अभिनंदन है।
खुशबू लिए खड़े तरु चंदन है;
मोगरा,गुलाब,रातरानी,
रजनीगंधा की कलियां
सजी है भारत वर्ष की गलियां।
स्वागत है आगमन की
सर्व मानव इंतजार कर रहा
प्रतीक्षारत है हाथ जोड़
मुस्कुराहट बिखेर रहा।
यौवन है चरम पर,
देश युवा हो रहा।
आर्थिक समृद्धि
और आजादी
वैश्विक कारोबार हो
रहा।
शुभकामनाएं है “2025”
नया साल मुबारक हो।
जीवन में खुशियां लाए
नव बहार,नव उत्कर्ष लाए।
कविराज
संतोष कुमार मिरी
नवा रायपुर छत्तीसगढ़