Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
19 Oct 2023 · 1 min read

सभी जीव-जन्तुओं का आश्रय स्थल :- जंगल

सभी तरह के जीवों का आश्रय स्थल :- जंगल
भूतिया कैसे हो सकता है,
एक food-chain system जिसे कहते है, इकोसिस्टम,
वहां पर रहने वाले आदिवासी समुदाय प्रकृति के पुजारी है, वे भले ही सभ्य लोगों की सभ्यता संस्कृति से दूर हैं,
मगर वे उस तरह की मानसिक पीड़ाओं से ग्रस्त नहीं है, जो दमन के कारण, सभ्य समाज में आम तौर पर देखी जा सकती है ।
प्रकृति निसर्ग के जीवंत उदाहरण हैं.
.
हां !
जो लोग !
सामाजिक परिवेश से वहां,
पूरी सुरक्षा और खौफ के साये में वहां घूमने जाता है ।
उनके लिए अवश्य जंगल भूतिया है ।
पुख्ता जानकारी
फिर कभी

Loading...