Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
11 Dec 2024 · 1 min read

सच है कि हिन्दुस्तान खतरे में है

सच है कि हिन्दुस्तान खतरे में है
हाँ सच है कि संविधान खतरे में है
मजहब भी कहने को है भगवान खतरे में है
सच पूंछो मुझे तो बताऊँ शैतान खतरे में है
चक्षु खोले देख रहा हूँ डगर डगर उस हसरत को
जुल्मी जुल्म ना करो मिट्टी का परिधान खतरे में है
विषैली वायु से दम तोड़े मेरा आसमान खतरे में है
तभी तो कह रहा हूँ प्रिय, मेरी जान खतरे में है
हाँ, यह सच है कि इंसान खतरे में है
मत पूंछो मुझे कि खतरा है कैसे?
बस इतना कि मेरी जबान खतरे में है
ऐ किसी की दुकान ख़तरे में है
किसी का मकान खतरे में है
किसी का मेहमान खतरे में है
तो किसी का राम तो किसी का रहमान में है
धरती पर जुल्म ढहाये हो,माटी हमारी कह रहीं है
मेरा पुत्र किसान खतरे में है
वतन का मान खतरे में है
मेरा वर्तमान खतरे में है
बस इतना ही नही,
मेरी पहचान खतरे में है
~ जितेन्द्र कुमार

Loading...