Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
12 Oct 2024 · 1 min read

बुनियाद के पत्थर

जिसने देखा है इमारत को बनते हुए
वही जानता है महत्व
बुनियाद के पत्थरों का
आज जो देखते हैं हम ऊंची ऊंची
गगनचुंबी इमारतें
सबका भार उठा रखा है
इन बुनियाद के पत्थरों ने
लेकिन कोई इस पर ध्यान नहीं देता
सब खो जाते हैं
इमारत की बाहरी चकाचौंध में
वो तो दबा रहता है मिट्टी के नीचे
कोई देख नहीं पाता उसे
जोड़ता है इमारत को ज़मीन से
और भार भी सहता है उसका
ऐसे ही होते हैं
हर सफल व्यक्ति की
सफलता के पीछे भी
बुनियाद के पत्थर
जिन्हें कोई देखता नहीं है
मूल्यों की ताकतवर दीवार बनाते हैं जो
तैयार करते हैं हमें लड़ने को
ज़िंदगी की मुश्किलों से
जीतने को आँधियों तूफ़ानों से
ख़ुद रहकर अदृश्य ज़माने की नज़रों से
हमेशा हमारी सफलता की दुआ करते हैं
ये बुनियाद के पत्थर
और कोई नहीं हमारे माँ बाप हुआ करते हैं।

Loading...