Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
1 Jul 2024 · 2 min read

पीयूष गोयल के २० सकारात्मक विचार.

पीयूष गोयल ने बहुत ही अच्छे तरीके से लोगोको बताया है की अपने काम के प्रति सेल्फ मोटीवेट कैसे रहे।
20 थॉट्स –

1.जिंदगी को अगर किसी का सहारा लेकर जिओगे एक दिन हारा हुआ महसूस करोगे.

2.किसी काम की करने की नियत होनी चाहिए टालने से काम नहीं चलने वाला.

3.आपके सपनो में बहुत के सपने छिपे हैं …अपने सपने पुरे करो.

4.सोचना मेरी आदत…लगन मेरा समर्पण….जिद्द मेरी सफलता.

5.जिनकी नींव मजबूत उनकी विन(win) निश्चित हैं

6.मेरे लिए आलोचना करना चना चबाने जैसा हैं

7.चुनौतियों की चिंता न करो चिंतन करो चुनौतियां हर समय किसी न किसी रूप में आपके साथ चल रही हैं

8.उतनी इच्छायें पालो जीतनी पा लो

9.जो संघर्ष करते हैं वो जानते हैं मेहनत का कोई विकल्प नहीं हैं.

10.अगर आपके कदम में दम हैं आपका कद कभी छोटा नहीं होगा क(दम)… (कद)म.

11.जिंदगी में सीखने का मौका जहाँ भी मिले अवश्य सीख लो पता नहीं कहाँ काम आ जाये और साथ साथ साझा भी करते चलो पता नहीं कब किसके काम आ जायें.

12.जो कामयाबी बहुत प्रयासों के बाद मिलती हैं उसका एहसास अतुलनीय हैं.

13.हर काम पहले मुश्किल दिखता हैं पर होता नहीं

14.लगातार प्रयास करना मेरा काम हैं और मैं प्रयास करता रहूँगा जब तक मैं कामयाब न हो जाऊं.

15.कुछ नहीं करना बस जिंदगी की तराजू को बराबर तोलते चलो.

16.लालसा काम लगन पक्की लक्ष्य एक.

17.अपनी काबिलियत को पहचानो समझौता नहीं.

18.घडी की जो टिक टिक हैं यूँ ही नहीं हैं वो बार बार टोकती हैं खड़ा हो जा अभी बहुत कुछ हैं करने के लिए.

19. सच को कुछ समय के लिए ढक सकते हो छुपा नहीं सकते.

20.पढ़ लो…. लिख लो…. याद कर लो नहीं तो …पीछे मुड़ मुड़ कर देखना पड़ेगा

Loading...