Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
31 May 2024 · 1 min read

"आंधी के पानी में" (In the Waters of Storm):

आंधी के पानी में
आंधी के पानी में छिपी है ख्वाहिशों की बहार, विपदा के लहरों में उठती है जीवन की धार, अस्थिरता की चपल धूम में भी छिपी है आशा की चिराग।
हर लहर अभिव्यक्ति, हर बूंद जीने की उत्साह, ज़ोरों के साथ चले देती विराम की अपेक्षा को पास, आंधी के पानी में हैं साहस की प्रतिमा छिपी।
उठती हैं आंधी जीवन के विपरीत संघर्षों से, साहस की बांहों में छिपी हैं मजबूती और सामर्थ्य, आंधी के पानी में बिखर रही हैं संघर्षों की गाथा।
आंधी के पानी में छिपी हैं ज़िन्दगी की परी, बदलती हैं दिशाएँ, छलकती हैं आंसू की नदियाँ, हर तरंग की गहराई में छिपी हैं प्रेरणा की भूमि।
जीवन के बादल आए और चले जाएँ, पर आंधी के पानी में हमेशा रहेंगे जीने के बहाने, आंधी के पानी में छिपी हैं नये सपनों की पहचान।
विपदाओं के बावजूद चल रही हैं आंधी जीवन की राह, आंधी के पानी में हैं संघर्षों की बगिया खिली, हर कठिनाई के साथ उठा रही हैं जीने की ज्योति।

Loading...