Sahityapedia
Sign in
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
20 May 2024 · 3 min read

*पुस्तक समीक्षा*

पुस्तक समीक्षा
पथ-प्रदर्शन (काव्य संकलन)
रचयिता: डा० मनमोहन शुक्ल व्यथित
(राजकीय रजा स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रामपुर में हिंदी के प्राध्यापक)
प्रकाशकः अतरंग प्रकाशन, रामपुर।
प्रथम संस्करण:1986
पृष्ठ सख्या: 67
मूल्य: 12=50 रुपये
🍂🍂🍂🍂🍂🍃
समीक्षक : रवि प्रकाश
बाजार सर्राफा (निकट मिस्टन गंज) रामपुर, उत्तर प्रदेश
मोबाइल 9997615451
➖➖➖➖➖➖➖➖
रिहर्सल की कविताऍं
➖➖➖➖➖➖➖➖
पथ प्रदर्शन की कविताओं के कद को नाप कर डा० मनमोहन शुक्ल व्यथित के कवि की काव्यात्मक ऊंचाई अगर कोई तय करेगा, तो निश्चय हो गलती करेगा। व्यथित हिन्दी के प्रतिभा सम्पन्न कवि हैं और उनकी साधना काव्य के क्षेत्र में नित नए आयामों का स्पर्श करते हुए एक उल्लेखनीय उपलब्धि सिद्ध हुई है। कविता के जिस धरातल पर इस समय व्यथित आसीन हैं, उससे बहुत पहले की-दो दशक पूर्व की-रचनायें पथ-प्रदर्शन में संग्रहीत हैं। यह संकलन इस मायने में व्यथित के समग्र रचना कर्म को काल-क्रम के अनुसार पाठकों के सामने ला सकने में सहायक होगा और कवि के सहृदय पाठकों को शोध-परक दृष्टि से उसकी रचना-प्रक्रिया के विविध स्तरों को परखने का अवसर मिल सकेगा। पथ प्रदर्शन की कविताएं व्यथित के प्रारम्भिक कविता-कर्म की उपज हैं। यह वे कविताएं हैं, जब कवि-मन जन्म लेता है और कविता कागज पर उतरना शुरू होती है। ये रिहर्सल की कवितायें हैं क्योंकि इनमें साधना झांक रही है और झलक दे रही है कवि की कविता करने को लगन की। बनते-बनते ही कविता बनती है। पथ-प्रदर्शन, कविता बनने की मनः स्थिति दर्शा रहा है।

हर कवि प्रारम्भ में बहुत भावुक होता है। शिल्प और कथ्य की गहनता का आग्रह उसमें कम होता है। इस समय भावना की अभिव्यक्ति की अभिलाषा का प्राबल्य ही अधिक होता है । शुरूआत को कलम अनुभवजन्य नहीं, कल्पनाजन्य लिखती है। चांद-सितारे-सूरज- रात-सुबह पर नये कवि की कलम खूब चलती है। वह प्रेमिका से प्रथम मिलन पर कविता लिखता है, प्रतीक्षा पर लिखता है, पाने और खोने पर लिखता है। अक्सर यह सब स्थूल चित्रण-भर रह जाता है।

‘पथ-प्रदर्शन’ नामक जिस लम्बी कविता के आधार पर व्यथित के इस काव्य संकलन का नामकरण हुआ, वह कवि के सुकोमल प्रेमासक्त हृदय की सरल आत्माभिव्यक्ति है। व्यथित का पत्नी के प्रति प्रेम इन शब्दों में अभिव्यक्त हो उठा है:-

कवि कालिदास की ‘विद्या’ हो,तुलसी की ‘रत्नावली’ प्रिये/ ऋषि वाल्मीकि को पत्नी-सम/मेरे उपवन की कली प्रिये ।” (पृष्ठ 22 )
उपरोक्त कविता में नितान्त निजता है। यह निजता आदर के योग्य है।

प्रकृति-चित्रण, संग्रह में प्रभावकारी रूप से उपस्थित है। संध्या काल का दृश्य कवि की कल्पना से वधू रूप में कितना सुन्दर चित्रित हुआ है !

अरे ! यह हुआ क्या। निशा आ गई वह, हुआ नष्ट सौंदर्य क्षण में वधू का/बढ़ी आ रही थी अनी अब निशा की, सशंकित वधू नव चली जा रही थी।” (पृष्ठ 11)

प्रातः काल कवि में नव वधू की कल्पना-स्रष्टि करता है:-

रग-मंच पर खड़ी कौन तुम ? स्वागत करने किस वर का/किस धुन में तल्लीन अधोमुख, ध्यान किए हृदयेश्वर का ?’ (पृष्ठ 66)

वर्षा, निम्न पंक्तियों में कवि की प्राणवान कलम से मानो जीवन्त चित्र रूप में उतर आई है-

अनल वृष्टि रवि कर रहा था धरा पर, तवे-सी यह वसुधा जली जा रही थी/तपित देह पर स्वेद की बूंद आकर, जलज पत्र पर ज्यों ढली जा रही थी ।” (पृष्ठ 28 )

व्यथित के कवि-नाम को ‘दीनों की दशा’ कविता पर्याप्त रूप से सार्थक करने में समर्थ है। स्वराज्य के बावजूद दीन-हीनों की दशा पर कवि का हृदय आर्तनाद कर उठता है और सहज प्रश्न उसके मन में उठ खड़ा होता है कि:-

ढिंढोरा पीटे झूठे आज- ‘हुए भारतवासी आजाद’। यही आजादी कहलाती / कि धन पर जन होते बर्बाद ?” (पृष्ठ 53 )

मृत्यु के चिर सत्य को सम्मुख रखकर कवि धनिकों से प्रश्न करता है :-

काल की गोद सभी का गेह/गर्व क्यों करते हो धन का ? / नहीं तुम सोच रहे हो आज/सत्य क्या है इस जीवन का ?” (पृष्ठ 54 )

कुल मिलाकर यह संकलन डॉ मनमोहन शुक्ल व्यथित के कवि हृदय की सरल, सहज भावना-मूलक उदात्त अभिव्यक्ति है। आशा है हिन्दी-जगत में पुस्तक का स्वागत होगा ।

151 Views
Books from Ravi Prakash
View all

You may also like these posts

सजाए हुए हूँ
सजाए हुए हूँ
Shally Vij
*रे इन्सा क्यों करता तकरार* मानव मानव भाई भाई,
*रे इन्सा क्यों करता तकरार* मानव मानव भाई भाई,
Dushyant Kumar
तेरे इश्क में इस कदर गुम हुए
तेरे इश्क में इस कदर गुम हुए
Sunil Suman
चित्र आधारित चौपाई रचना
चित्र आधारित चौपाई रचना
गुमनाम 'बाबा'
"जीवन और मृत्यु"
Dr. Kishan tandon kranti
रखकर हाशिए पर हम हमेशा ही पढ़े गए
रखकर हाशिए पर हम हमेशा ही पढ़े गए
Shweta Soni
आधुनिक युग में हम सभी जानते हैं।
आधुनिक युग में हम सभी जानते हैं।
Neeraj Agarwal
नीव मजबूत नही होती अगर
नीव मजबूत नही होती अगर
Harinarayan Tanha
आज के इस स्वार्थी युग में...
आज के इस स्वार्थी युग में...
Ajit Kumar "Karn"
अनजाने में भी कोई गलती हो जाये
अनजाने में भी कोई गलती हो जाये
ruby kumari
पवित्र होली का पर्व अपने अद्भुत रंगों से
पवित्र होली का पर्व अपने अद्भुत रंगों से
डा. सूर्यनारायण पाण्डेय
प्रकाश पर्व
प्रकाश पर्व
Sudhir srivastava
यूं सरेआम इल्ज़ाम भी लगाए मुझपर,
यूं सरेआम इल्ज़ाम भी लगाए मुझपर,
डॉ. शशांक शर्मा "रईस"
ना जाने कब समझेगा दुनिया को ये बच्चा
ना जाने कब समझेगा दुनिया को ये बच्चा
Dr. Mohit Gupta
#मुख़्तसर_नज़्म-
#मुख़्तसर_नज़्म-
*प्रणय*
🥀 *गुरु चरणों की धूल*🥀
🥀 *गुरु चरणों की धूल*🥀
जूनियर झनक कैलाश अज्ञानी झाँसी
J88 Okvip
J88 Okvip
J88 Okvip
4436.*पूर्णिका*
4436.*पूर्णिका*
Dr.Khedu Bharti
वेदों का काव्यात्मक अनुवाद : एक विलक्षण कार्य।
वेदों का काव्यात्मक अनुवाद : एक विलक्षण कार्य।
श्रीकृष्ण शुक्ल
Thought
Thought
अनिल कुमार गुप्ता 'अंजुम'
गुजार दिया जो वक्त
गुजार दिया जो वक्त
Sangeeta Beniwal
जो भी सोचता हूँ मैं तेरे बारे में
जो भी सोचता हूँ मैं तेरे बारे में
gurudeenverma198
गंगा मैया
गंगा मैया
Kumud Srivastava
A piece of land can make a person the straw of everyone's ey
A piece of land can make a person the straw of everyone's ey
VINOD CHAUHAN
तेरी जलन बनाए रखना था, मैने अपना चलन नहीं छोड़ा।
तेरी जलन बनाए रखना था, मैने अपना चलन नहीं छोड़ा।
Sanjay ' शून्य'
मेरी मां
मेरी मां
Anop Bhambu
माँ
माँ
Ayushi Verma
*नृत्य करोगे तन्मय होकर, तो भी प्रभु मिल जाएँगे 【हिंदी गजल/ग
*नृत्य करोगे तन्मय होकर, तो भी प्रभु मिल जाएँगे 【हिंदी गजल/ग
Ravi Prakash
पूरा दिन जद्दोजहद में गुजार देता हूं मैं
पूरा दिन जद्दोजहद में गुजार देता हूं मैं
शिव प्रताप लोधी
तुम्हीच सांगा कसा मी ?
तुम्हीच सांगा कसा मी ?
Abasaheb Sarjerao Mhaske
Loading...