Sahityapedia
Sign in
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
20 May 2024 · 3 min read

*पुस्तक समीक्षा*

पुस्तक समीक्षा
पथ-प्रदर्शन (काव्य संकलन)
रचयिता: डा० मनमोहन शुक्ल व्यथित
(राजकीय रजा स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रामपुर में हिंदी के प्राध्यापक)
प्रकाशकः अतरंग प्रकाशन, रामपुर।
प्रथम संस्करण:1986
पृष्ठ सख्या: 67
मूल्य: 12=50 रुपये
🍂🍂🍂🍂🍂🍃
समीक्षक : रवि प्रकाश
बाजार सर्राफा (निकट मिस्टन गंज) रामपुर, उत्तर प्रदेश
मोबाइल 9997615451
➖➖➖➖➖➖➖➖
रिहर्सल की कविताऍं
➖➖➖➖➖➖➖➖
पथ प्रदर्शन की कविताओं के कद को नाप कर डा० मनमोहन शुक्ल व्यथित के कवि की काव्यात्मक ऊंचाई अगर कोई तय करेगा, तो निश्चय हो गलती करेगा। व्यथित हिन्दी के प्रतिभा सम्पन्न कवि हैं और उनकी साधना काव्य के क्षेत्र में नित नए आयामों का स्पर्श करते हुए एक उल्लेखनीय उपलब्धि सिद्ध हुई है। कविता के जिस धरातल पर इस समय व्यथित आसीन हैं, उससे बहुत पहले की-दो दशक पूर्व की-रचनायें पथ-प्रदर्शन में संग्रहीत हैं। यह संकलन इस मायने में व्यथित के समग्र रचना कर्म को काल-क्रम के अनुसार पाठकों के सामने ला सकने में सहायक होगा और कवि के सहृदय पाठकों को शोध-परक दृष्टि से उसकी रचना-प्रक्रिया के विविध स्तरों को परखने का अवसर मिल सकेगा। पथ प्रदर्शन की कविताएं व्यथित के प्रारम्भिक कविता-कर्म की उपज हैं। यह वे कविताएं हैं, जब कवि-मन जन्म लेता है और कविता कागज पर उतरना शुरू होती है। ये रिहर्सल की कवितायें हैं क्योंकि इनमें साधना झांक रही है और झलक दे रही है कवि की कविता करने को लगन की। बनते-बनते ही कविता बनती है। पथ-प्रदर्शन, कविता बनने की मनः स्थिति दर्शा रहा है।

हर कवि प्रारम्भ में बहुत भावुक होता है। शिल्प और कथ्य की गहनता का आग्रह उसमें कम होता है। इस समय भावना की अभिव्यक्ति की अभिलाषा का प्राबल्य ही अधिक होता है । शुरूआत को कलम अनुभवजन्य नहीं, कल्पनाजन्य लिखती है। चांद-सितारे-सूरज- रात-सुबह पर नये कवि की कलम खूब चलती है। वह प्रेमिका से प्रथम मिलन पर कविता लिखता है, प्रतीक्षा पर लिखता है, पाने और खोने पर लिखता है। अक्सर यह सब स्थूल चित्रण-भर रह जाता है।

‘पथ-प्रदर्शन’ नामक जिस लम्बी कविता के आधार पर व्यथित के इस काव्य संकलन का नामकरण हुआ, वह कवि के सुकोमल प्रेमासक्त हृदय की सरल आत्माभिव्यक्ति है। व्यथित का पत्नी के प्रति प्रेम इन शब्दों में अभिव्यक्त हो उठा है:-

कवि कालिदास की ‘विद्या’ हो,तुलसी की ‘रत्नावली’ प्रिये/ ऋषि वाल्मीकि को पत्नी-सम/मेरे उपवन की कली प्रिये ।” (पृष्ठ 22 )
उपरोक्त कविता में नितान्त निजता है। यह निजता आदर के योग्य है।

प्रकृति-चित्रण, संग्रह में प्रभावकारी रूप से उपस्थित है। संध्या काल का दृश्य कवि की कल्पना से वधू रूप में कितना सुन्दर चित्रित हुआ है !

अरे ! यह हुआ क्या। निशा आ गई वह, हुआ नष्ट सौंदर्य क्षण में वधू का/बढ़ी आ रही थी अनी अब निशा की, सशंकित वधू नव चली जा रही थी।” (पृष्ठ 11)

प्रातः काल कवि में नव वधू की कल्पना-स्रष्टि करता है:-

रग-मंच पर खड़ी कौन तुम ? स्वागत करने किस वर का/किस धुन में तल्लीन अधोमुख, ध्यान किए हृदयेश्वर का ?’ (पृष्ठ 66)

वर्षा, निम्न पंक्तियों में कवि की प्राणवान कलम से मानो जीवन्त चित्र रूप में उतर आई है-

अनल वृष्टि रवि कर रहा था धरा पर, तवे-सी यह वसुधा जली जा रही थी/तपित देह पर स्वेद की बूंद आकर, जलज पत्र पर ज्यों ढली जा रही थी ।” (पृष्ठ 28 )

व्यथित के कवि-नाम को ‘दीनों की दशा’ कविता पर्याप्त रूप से सार्थक करने में समर्थ है। स्वराज्य के बावजूद दीन-हीनों की दशा पर कवि का हृदय आर्तनाद कर उठता है और सहज प्रश्न उसके मन में उठ खड़ा होता है कि:-

ढिंढोरा पीटे झूठे आज- ‘हुए भारतवासी आजाद’। यही आजादी कहलाती / कि धन पर जन होते बर्बाद ?” (पृष्ठ 53 )

मृत्यु के चिर सत्य को सम्मुख रखकर कवि धनिकों से प्रश्न करता है :-

काल की गोद सभी का गेह/गर्व क्यों करते हो धन का ? / नहीं तुम सोच रहे हो आज/सत्य क्या है इस जीवन का ?” (पृष्ठ 54 )

कुल मिलाकर यह संकलन डॉ मनमोहन शुक्ल व्यथित के कवि हृदय की सरल, सहज भावना-मूलक उदात्त अभिव्यक्ति है। आशा है हिन्दी-जगत में पुस्तक का स्वागत होगा ।

173 Views
📢 Stay Updated with Sahityapedia!
Join our official announcements group on WhatsApp to receive all the major updates from Sahityapedia directly on your phone.
Books from Ravi Prakash
View all

You may also like these posts

बकरा नदी अररिया में
बकरा नदी अररिया में
Dhirendra Singh
*दिल का दर्द*
*दिल का दर्द*
सुरेन्द्र शर्मा 'शिव'
मुक्तक... हंसगति छन्द
मुक्तक... हंसगति छन्द
डॉ.सीमा अग्रवाल
फूलों की तरह तुम बन जाओ
फूलों की तरह तुम बन जाओ
sonu rajput
कितना मुश्किल है जिंदगी को समझ पाना
कितना मुश्किल है जिंदगी को समझ पाना
पूर्वार्थ
"दाग़"
ओसमणी साहू 'ओश'
Move on
Move on
Shashi Mahajan
जितनी तेजी से चढ़ते हैं
जितनी तेजी से चढ़ते हैं
Dheerja Sharma
सत्कर्म करें
सत्कर्म करें
इंजी. संजय श्रीवास्तव
सच दुनियांँ को बोल नहीं
सच दुनियांँ को बोल नहीं
दीपक झा रुद्रा
वह व्यवहार किसी के साथ न करें जो
वह व्यवहार किसी के साथ न करें जो
सोनम पुनीत दुबे "सौम्या"
कभी सोचा था...
कभी सोचा था...
Manisha Wandhare
दर जो आली-मकाम होता है
दर जो आली-मकाम होता है
Anis Shah
फूल
फूल
अवध किशोर 'अवधू'
बाल व्यास श्वेतिमा माधव प्रिया के प्रवचन से सूरत में गूंजा श
बाल व्यास श्वेतिमा माधव प्रिया के प्रवचन से सूरत में गूंजा श
The World News
दीपावली
दीपावली
Dr Archana Gupta
"इस जीवन-रूपी चंदन पर, कितने विषधर लिपट गए।
*प्रणय प्रभात*
આટલો પ્રેમ કર્યા પછી
આટલો પ્રેમ કર્યા પછી
Iamalpu9492
*कवि बनूँ या रहूँ गवैया*
*कवि बनूँ या रहूँ गवैया*
Mukta Rashmi
तीन औरतें बेफिक्र जा रही थीं,
तीन औरतें बेफिक्र जा रही थीं,
Ajit Kumar "Karn"
बनकर हवा का झोंका तेरे शहर में आऊंगा एक दिन,
बनकर हवा का झोंका तेरे शहर में आऊंगा एक दिन,
डी. के. निवातिया
अशान्त से मेरे
अशान्त से मेरे
Dr fauzia Naseem shad
नाम लिख तो दिया और मिटा भी दिया
नाम लिख तो दिया और मिटा भी दिया
SHAMA PARVEEN
फ़ना
फ़ना
Atul "Krishn"
*शीतल शोभन है नदिया की धारा*
*शीतल शोभन है नदिया की धारा*
सुखविंद्र सिंह मनसीरत
ग़ज़ल
ग़ज़ल
आर.एस. 'प्रीतम'
" अगर "
Dr. Kishan tandon kranti
परहेज बहुत करते है दौलतमंदो से मिलने में हम
परहेज बहुत करते है दौलतमंदो से मिलने में हम
शिव प्रताप लोधी
त्योहार का आनंद
त्योहार का आनंद
Dr. Pradeep Kumar Sharma
प्रेम और पुष्प, होता है सो होता है, जिस तरह पुष्प को जहां भी
प्रेम और पुष्प, होता है सो होता है, जिस तरह पुष्प को जहां भी
Sanjay ' शून्य'
Loading...