*पौष शुक्ल तिथि द्वादशी, ऊॅंचा सबसे नाम (कुंडलिया)*
पौष शुक्ल तिथि द्वादशी, ऊॅंचा सबसे नाम (कुंडलिया)
🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂
आए निज घर राम जी, रामलला अभिराम
पौष शुक्ल तिथि द्वादशी, ऊॅंचा सबसे नाम
ऊॅंचा सबसे नाम, अयोध्या फिर मुस्काई
सदियों के फिर बाद, आगमन राम-बधाई
कहते रवि कविराय, प्राण मंदिर में पाए
धन्य-धन्य तुम राम, देश में फिर से आए
🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂
रचयिता: रवि प्रकाश
बाजार सर्राफा (निकट मिस्टन गंज), रामपुर, उत्तर प्रदेश
मोबाइल 9997615451