Dr Arun Kumar shastri

Dr Arun Kumar shastri
हम सभी मनुष्य श्रीमद् भागवत क्यों पढ़े?
एक उदाहरण से समझाता हूं।
जैसे हम एक खिलौना खरीदते है किसी शॉप से तो उसके साथ एक मेनुअल कार्ड आता है जिसमे लिखा होता है की इस खिलोने का कैसे सम्पूर्ण लाभ मिलता है और कैसे इसका प्रयोग करना चाहिए और कैसे इसको लॉन्ग लाइफ साफ सुन्दर व स्वस्थ व सही वर्किंग कंडीशन में रखा जा सकता है कैसे इसकी सर्विसिंग होनी चाहिए। वैसे ही हमारे जीवन का मेनुअल कार्ड श्रीमद् भागवत गीता में निहित है।