हँसता चेहरा दुनिया देखे , रोते को यहाँ पूछे कौन

हँसता चेहरा दुनिया देखे , रोते को यहाँ पूछे कौन
पापी पेट भरा न जाए,और किसी का सोचे कौन
देखो तो कैसी मजबूरी औ, कैसी है मेरी उल्फत
पागल जैसे गली-गली में बोलो तुझको ढूढें कौन
ख़ुदा को हो दीदार जिसे,आखिर क्या वो चाहेगा
एक बार मिलके तुझसे तुझको बोलो खोये कौन