Sahityapedia
Sign in
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
23 Feb 2024 · 3 min read

पिता प्रेम

हस्तिनापुर लौटे पांडव, हुए विजयी वह आखिरकार
धर्मराज का तिलक था होना, गुंजी उनकी जय-जयकार
सभी पांडव अपने बड़ो का, आशीष लेने आये थे
सबने फिर माधव को देखा, वह संग अपने कुछ लाये थे
एक बड़ी वज्र की मूरत थी, उसकी चमक दूर से दिखती थी
और गौर से देखा सबने तो, कुछ भीम के जैसी दिखती थी
चकित थे पांडव आखिर केशव ये मूरत क्यों है लाये
इतने में बोले केशव, ‘चलो तातश्री से मिलके आये’
धृतराष्ट्र बैठे थे सिंघासन पे बोले, ‘तुमको विजय मुबारक हो
तुमने जीता मन है सबका, तुम सभी धर्म के कारक हो
एक बार गले लगा लूँ तुमको, फिर प्रस्थान करूँगा
और बहोत हुआ ये खून खराबा अब तुमसे न लडूंगा’
एक-एक करके बढ़ते पांडव, पाते उनका आशीष थे
नमन में अपने ज्येष्ठ पिता के, झुके सभी के शीश थे
आगे बढे जब भीम अचानक माधव ने उनको थाम लिया
वज्र की मूरत आगे बढ़ा दी, उन्होंने अक्ल का ये काम किया
ज्यों ही आलिंगन में उनके, वह वज्र की मूरत आयी
धृतराष्ट्र ने उसको कसके जकड़ा, अपनी शक्ति दिखाई
चटक गयी वह एक क्षण में, जो बनी वज्र की मूरत थी
अगले क्षण ही टूट गयी वो, जिसपे छपी भीम की सूरत थी
पांडव खड़े सब भय में थे, सन्नाटा सा छाया था
भीम को गले लगाते ही, धृतराष्ट्र को क्रोध भयानक आया था
भीम की सूरत पड़ी-पड़ी, उस वज्र मूरत से देख रही
क्या होता जो भीम ही होते, ये प्रश्न सभी पर फ़ेंक रही
तोड़ दिया उस मूरत को, फिर कलेजा धृतराष्ट्र का डोला
रोने लगा वह फूंट-फूंट के, और आखिर में ये बोला
‘क्षमा करो बच्चों मुझे, मैंने ये काम किया है
तुम्हरे एक भाई को मैंने, तुमसे छीन लिया है’
सोचा न था स्वप्न में भी, की मैं ऐसा काम करूँगा
सोचा यही था राज्य सौंप के, अब आराम करूँगा
पर जब गले लगाया भीम को तब, क्रोध अजब सा जागा
मन हुआ की चीर दूँ इसको, और करदूँ इसको आधा !
न रोक सका मैं क्रोध को अपने, मैंने उसको पकड़ लिया
देना था आशीष ही मुझको, पर मन को पिता प्रेम ने जकड़ लिया’
ये पिता प्रेम था, जो बूढ़े के सर पे चढ़के आया था
इस पिता प्रेम के कारण उसने, बल से मूरत चटकाया था
ये पिता प्रेम था, जिसने उससे ये कर्म करवाया था
इस पिता प्रेम के कारण उसने, धर्म का ज्ञान गंवाया था
ये पिता प्रेम था, जिसने उसके अंतर मन को काट दिया
इस पिता प्रेम के कारण उसने, मूरत दो हिस्सों में बाँट दिया
पूरी सभा में सन्नाटा था, कोई कुछ भी बोल न पाता था
उस बूढ़े को रोते देख, मन विचलित होता जाता था
अंत में केशव बोले, ‘तातश्री! मुझे पूरा संज्ञान था
पिता प्रेम क्या कर सकता है, इस बात से मैं न अनजान था
युद्ध समाप्त हुआ तब मुझको, ये तुरंत समझ में आया था
तभी भीम के जैसा ही, एक वज्र मूरत बनवाया था
चिंता न करो तातश्री, आपने नहीं विगोदर मारा है
है जीवित और हष्ट-पुष्ट, यही खड़ा भीम हमारा है !’
केशव खड़े मुस्काते थे, उनको दर्द बूढ़े का ज्ञात था
और समझते थे वह की, धृतराष्ट्र क्यों इतना आघात था
केशव ने फिर इशारा दे, भीम को आगे बढ़ाया
और धृतराष्ट्र ने मांगी माफ़ी, और सबको गले लगाया
आशीष दिया उसने सबको, और सभा छोड़ के चल दिया
और केशव और पांडवो ने, उसके पिता प्रेम को नमन किया

Language: Hindi
1 Like · 134 Views

You may also like these posts

मिट्टी का बदन हो गया है
मिट्टी का बदन हो गया है
Surinder blackpen
सपने
सपने
Divya kumari
My life's situation
My life's situation
Chaahat
दिल-शिकन वादा-शिकन
दिल-शिकन वादा-शिकन
*प्रणय*
अभी एक बोर्ड पर लिखा हुआ देखा...
अभी एक बोर्ड पर लिखा हुआ देखा...
पूर्वार्थ
तुम हरदम ही कमाल करते हो
तुम हरदम ही कमाल करते हो
Jyoti Roshni
नि:स्तब्धता
नि:स्तब्धता
Meera Thakur
प्याला।
प्याला।
Kumar Kalhans
मैं लिखूं अपनी विरह वेदना।
मैं लिखूं अपनी विरह वेदना।
लक्ष्मी वर्मा प्रतीक्षा
लाया था क्या साथ जो, ले जाऊँगा संग
लाया था क्या साथ जो, ले जाऊँगा संग
RAMESH SHARMA
यह कौन सी तहजीब है, है कौन सी अदा
यह कौन सी तहजीब है, है कौन सी अदा
VINOD CHAUHAN
मन में सदैव अपने
मन में सदैव अपने
Dr fauzia Naseem shad
दुनिया बदल गयी ये नज़ारा बदल गया ।
दुनिया बदल गयी ये नज़ारा बदल गया ।
Phool gufran
2765. *पूर्णिका*
2765. *पूर्णिका*
Dr.Khedu Bharti
सुनो न..
सुनो न..
हिमांशु Kulshrestha
नयी कोई बात कहनी है नया कोई रंग भरना है !
नयी कोई बात कहनी है नया कोई रंग भरना है !
DrLakshman Jha Parimal
कि लड़का अब मैं वो नहीं
कि लड़का अब मैं वो नहीं
The_dk_poetry
छछूंदर के सिर पर चमेली का तेल।
छछूंदर के सिर पर चमेली का तेल।
Vishnu Prasad 'panchotiya'
सपनों का पर्दा जब जब उठा
सपनों का पर्दा जब जब उठा
goutam shaw
हुई कोशिशें सदियों से पर
हुई कोशिशें सदियों से पर
Prabhu Nath Chaturvedi "कश्यप"
अमर स्वाधीनता सैनानी डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
अमर स्वाधीनता सैनानी डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
कवि रमेशराज
मीर की  ग़ज़ल हूँ  मैं, गालिब की हूँ  बयार भी ,
मीर की ग़ज़ल हूँ मैं, गालिब की हूँ बयार भी ,
Neelofar Khan
आज वक्त हूं खराब
आज वक्त हूं खराब
साहित्य गौरव
जीत
जीत
Ahtesham Ahmad
चेहरे का रंग देख के रिश्ते नही बनाने चाहिए साहब l
चेहरे का रंग देख के रिश्ते नही बनाने चाहिए साहब l
Ranjeet kumar patre
अन्नदाता
अन्नदाता
अभिषेक पाण्डेय 'अभि ’
"अहा जिन्दगी"
Dr. Kishan tandon kranti
इबादत
इबादत
Roopali Sharma
संसार का स्वरूप (2)
संसार का स्वरूप (2)
ठाकुर प्रतापसिंह "राणाजी "
शिव वन्दना
शिव वन्दना
Namita Gupta
Loading...