Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
18 Aug 2023 · 1 min read

from under tony's bed - I think she must be traveling

कहा से आती होंगी,
कहा जाती होंगी,
क्या करती होंगी,
लगता है मुझे वो ट्रेवल करती होंगी |
एक लाइन् मे,
एक साथ मे,
काली रात मे,
लगता है मुझे वो ट्रेवल करती होंगी |
हॉस्टल की दिवार के छेद् से,
टोनी की खाट के निचे से,
रेत के आंगन से,
लगता है मुझे वो ट्रेवल करती होंगी |
कही भूख मे खाने की तलास मे,
अपने और अपनों से मिलने की आस मे,
घर वापस लोटती होंगी
लगता है मुझे वो ट्रेवल करती होंगी |
चंद की चांदनी रात मे,
शाम की ठंडी रेत मे,
वो कहा जाती होंगी
लगता है मुझे वो ट्रेवल करती होंगी |
क्या वो थकती होंगी,
क्या वो रूकती होंगी ,
क्या वो झुकती होंगी,
मुझे लगता है वो जीत तो जाती होंगी
मुझे लगता है वो ट्रेवल करती होंगी |
जीत की और बढ़ती होंगी,
हर मुश्किल पर हंसती होंगी,
वो खुद को पाने की राहों में बस निकल पढ़ती होंगी
मुझे लगता है वो ट्रेवल करती होंगी |
उसने खुद को ढूंढने का नया तरीका ढूंढ लिया होगा,
चुनौतियों का सामना करते करते,
उसने खुद को मजबूती कर लिया होगा,
उसने हर एक संघर्ष को महत्वपूर्ण बना लिया होगा,
उसने कुछ ना कुछ तो हासिल कर लिया होगा,
लगता है मुझे उसने ट्रेवल कर लिया होगा |

Desert Fellow Rakesh Yadav

Loading...