Sahityapedia
Sign in
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
14 Jun 2023 · 5 min read

पिया घर बरखा

कल शाम से ही मौसम बदला हुआ था। आसमान में बादलों की आवाजाही जारी थी। रह – रह कर बौछार होने लगती, फिर थम जाती। कुल मिलाकर मौसम खुशगवार था। उस पर ऋषिकेश सा दर्शनीय स्थान, शान्त वातावरण, खूबसूरत पर्वतीय प्राकृतिक सौंदर्य से घिरा नगर। गंगा के घाटों की अपनी अलग अनुपम छटा जहाँ बैठकर मन को असीम शान्ति का अनुभव होता।

“बहुत भाग्यवान है तू , वीणा जो ऐसे पवित्र नगर से तेरा नाता जुड़ रहा है।” ऋषिकेश में उसका रिश्ता तय होने पर माँ ने प्रसन्नता से उसे गले लगा लिया था। पिता भी बहुत खुश थे। वीणा बिजनौर (उ०प्र०) के छोटे से मन्दिर के पुजारी की बेटी थी। परिवार में माता – पिता एवं एक छोटा भाई था। ब्राह्मण परिवार था, अतः पिता चाहते थे कि कोई उन जैसे परिवार का ही पुत्र उनकी पुत्री का वर बने। ईश्वर ने मानो उन्हें मुँहमाँगा वरदान दे दिया, जब ऋषिकेश से उसके लिये एक ब्राह्मण कुल से ही रिश्ता आया और जट मँगनी, पट ब्याह वाली कहावत चरित्रार्थ हो गयी। मात्र पन्द्रह ही दिनों में उन्नीस वर्षीय वीणा दुल्हन बन ससुराल आ गयी।
परिवार यहाँ भी बड़ा न था। ससुर थे नहीं, सास का स्वास्थ्य कुछ ठीक नहीं रहता था। पति समेत एक देवर और एक नन्द। और इनके बीच अब स्वयं वह यानि वीणा। जैसा छोटा सा घर‌ वहाँ बिजनौर में, वैसा ही छोटा सा घर यहाँ ऋषिकेश में। पति की राम – झूला के समीप दुकान थी, जहाँ पूजा – पाठ सहित दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति से जुड़ा सामान बेचा जाता था। पति सुबह तड़के ही चाय पीकर दुकान पर चले जाते, देवर सुबह का नाश्ता करके बड़े भाई का नाश्ता लेकर जाता। फिर दोपहर के भोजन के समय लौटता और भोजन कर भाई के लिये भोजन लेकर दोबारा दुकान पर चला जाता। उसके बाद दोनों भाई रात को ही घर लौटते।
नन्द पढ़ाई के अतिरिक्त का समय माँजी (सासू माँ) की देखभाल और घरेलू काम-काज में वीणा का सहयोग करते हुए बिताती। कुल मिला कर परिवार में सब कुछ व्यवस्थित था।

वीणा अपनी नयी दुनिया में मगन हो गयी थी। दुविधा थी तो बस एक; वह यह कि शादी के समय ऋषिकेश जैसे रमणीक स्थल को लेकर जो कल्पनाएँ वीणा ने अपनी सखी – सहेलियों के बीच बैठकर की थीं, वे इस जिन्दगी में कहीं साकार होती प्रतीत नहीं होती थीं। कितने सपने बुने थे उसने कि शादी के बाद ऋषिकेश में प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लेते हुए पति के हाथों में हाथ डाले शाम को गंगा किनारे टहलना, फिर चलते-चलते थककर किसी घाट की सीढ़ियों पर बैठ पति के कंधे पर सिर टिका आँखें मूँद शान्त वातावरण का आनंद अनुभव कर अपने भाग्य पर मन ही मन इतराना। ऐसी ही और भी अनेक कल्पनाएँ जो उम्र के इस दौर में किसी भी युवती के ख्यालों का हिस्सा होती हैं।
उस पर भी बारिश का मौसम !
यह वीणा का सर्वाधिक प्रिय मौसम था। वह इस मौसम की मानो दीवानी थी। बचपन से लेकर उम्र के इस पड़ाव तक उसे बरसात का इंतजार सा रहता था। जब कभी आसमान में बादल दिखायी देते, उसका हृदय अनजानी प्रसन्नता से भर उठता। अक्सर घर की छत पर खड़ी वह आसमान में घिरते बादलों को निहारा करती। उनके बनते-बिगड़ते नये-नये आकार को लेकर अनगिनत कल्पनाएँ करती। फिर जैसे ही बूँदें बरसने लगतीं, वह उनका आनन्द लेने को आतुर हो अपने सभी काम भूल जाती। बारिश की बूँदें, रिमझिम फुहार या बारिश की तेज बौछार, हर रूप में वह रोमांच व आनन्द का अनुभव करती।
पहाड़ की बारिश का अपना अलग ही रूप होता है। ऐसा उसने पत्र पत्रिकाओं में न केवल पढ़ा था, अपितु टीवी व फिल्मों में देखा भी था। जब उसके विवाह की बात ऋषिकेश में तय हुई तो उसकी सखी-सहेलियों से इस विषय पर बहुत हँसी-ठिठोली व चर्चा हुई।

कल शाम जैसे ही मौसम में बदलाव हुआ, उसे अपनी सभी कल्पनाएँ सच‌ होती प्रतीत हुई। वैसे तो ऋषिकेश का मौसम अक्सर ही उसे बिजनौर की अपेक्षा अधिक सुहाना लगा। किन्तु कल शाम से जो मौसम बदला वह उसकी कल्पनाओं के अनुरूप था। वह एक अनजानी प्रसन्नता अनुभव कर रही थी। घर के कामकाज के बीच ज्यों ही मौका मिलता, इधर-उधर से झाँक कर बादलों को निहार लेती। आखिर को यह उसका ससुराल था। नयी गृहस्थी की जिम्मेदारी, उस पर सासू माँ का ढीला स्वास्थ्य। मायके जैसी स्वतंत्रता यहाँ न थी। पति भी काम – काज में व्यस्त रहते। ऐसे में मौसम की किसे पड़ी ?
परंतु उसका चचंल मन नहीं माना तो सुबह की दिनचर्या से जुड़े घरेलू कार्य निपटा, वह अपने मनपसंद मौसम का लुत्फ़ लेने छत पर चली आयी। फुहार के बीच छत पर इधर-उधर टहलते हुए वह प्रकृति की मोहक छटा का आनन्द लेने लगी।
अभी उसे छत पर पहुँचे कुछ ही समय बीता होगा कि नीचे से नन्द की आवाज आ गयी। वह उसे नीचे बुला रही थी। नीचे पहुँच कर पता चला कि देहरादून निवासी उसके पति की मौसी सासू माँ से मिलने आयी हैं।
वह विवाह के पश्चात उनसे पहली बार मिल रही थी। कुशलक्षेम पूछकर वह नन्द के साथ उनकी आवभगत में जुट गयी। इस सब के बीच कब दिन से रात हुई कुछ पता ही न चला। न चाहते हुए भी वीणा की खिन्नता व थकान उसके खूबसूरत चेहरे पर झलक आयी, जिसे मौसी की अनुभवी आँखें भाप गयीं। रात भोजन बनाते समय मौसी रसोईघर में उसके साथ आ जुटी। बातों-बातों में उन्होंने वीणा का मन टटोल लिया, जिसे वीणा समझ भी न सकी।
अगली सुबह वीणा के लिये एक सुखद आश्चर्य लिये थी। नहा-धोकर तैयार होकर वह रसोईघर में नाश्ता बनाने पहुँची तो मौसीजी व नन्द को वहाँ पाया। मौसीजी के चरणस्पर्श करते ही उन्होंने सूचना दी कि उनके ऋषिकेश आने की खुशी में समस्त परिवार मिलकर ऋषिकेश भ्रमण पर जा रहे हैं। वैसे तो परिवार के सभी लोग अपनी -अपनी दिनचर्या में व्यस्त रहते हैं और तुम्हारी सासू माँ भी बीमारी के कारण कहीं जा नहीं पातीं तो आज मेरे बहाने ही सही, सब एक साथ समय बितायेंगे और मनोरंजन भी हो जायेगा इसलिए यह कार्यक्रम बनाया।
“वैसे बाहर मौसम भी बहुत मस्त है भाभी।” नन्द ने वीणा के करीब आकर फुसफुसाते हुए शरारत भरे अंदाज
में कहा। वीणा ने कृतज्ञतापूर्ण दृष्टि से मौसीजी की ओर देखकर लजाकर सिर झुका लिया तो मौसीजी ने स्नेहपूर्वक
उसे गले लगा लिया।

रचनाकार :- कंचन खन्ना, मुरादाबाद,
(उ०प्र०, भारत)।
सर्वाधिकार, सुरक्षित (रचनाकार)
दिनांक :- ३१/०७/२०२१.

2 Likes · 531 Views
📢 Stay Updated with Sahityapedia!
Join our official announcements group on WhatsApp to receive all the major updates from Sahityapedia directly on your phone.
Books from Kanchan Khanna
View all

You may also like these posts

इंतज़ार करने की लत
इंतज़ार करने की लत
Chitra Bisht
जितने श्री राम हमारे हैं उतने श्री राम तुम्हारे हैं।
जितने श्री राम हमारे हैं उतने श्री राम तुम्हारे हैं।
Prabhu Nath Chaturvedi "कश्यप"
इतना आसां नहीं ख़ुदा होना..!
इतना आसां नहीं ख़ुदा होना..!
पंकज परिंदा
प्यार अगर खुद से हो
प्यार अगर खुद से हो
Shivam Rajput
इंसान
इंसान
Mansi Kadam
आपो दीपो भवः
आपो दीपो भवः
Karuna Bhalla
ग़ज़ल सगीर
ग़ज़ल सगीर
डॉ सगीर अहमद सिद्दीकी Dr SAGHEER AHMAD
कभी कभी कुछ प्रश्न भी, करते रहे कमाल।
कभी कभी कुछ प्रश्न भी, करते रहे कमाल।
Suryakant Dwivedi
Just remember there was once a younger version of you who di
Just remember there was once a younger version of you who di
पूर्वार्थ
🙅आज का दोहा🙅
🙅आज का दोहा🙅
*प्रणय प्रभात*
4. The Ultimate
4. The Ultimate
Santosh Khanna (world record holder)
थोड़ा सा तो रुक जाते
थोड़ा सा तो रुक जाते
Jyoti Roshni
खुद को मसरूफ़ ऐसे रखते हैं
खुद को मसरूफ़ ऐसे रखते हैं
Dr fauzia Naseem shad
तुमने निकाल दिया था बड़ी आसानी से ..
तुमने निकाल दिया था बड़ी आसानी से ..
Iamalpu9492
दोहे
दोहे
seema sharma
विकल्प क्या है
विकल्प क्या है
ब्रजनंदन कुमार 'विमल'
मिले मुफ्त मुस्कान
मिले मुफ्त मुस्कान
RAMESH SHARMA
भारत
भारत
Shashi Mahajan
@महाकुंभ2025
@महाकुंभ2025
शालिनी राय 'डिम्पल'✍️
संस्मरण:भगवान स्वरूप सक्सेना
संस्मरण:भगवान स्वरूप सक्सेना "मुसाफिर"
Ravi Prakash
उदास आंखों का नूर ( पिता की तलाश में प्रतीक्षा रत पुत्री )
उदास आंखों का नूर ( पिता की तलाश में प्रतीक्षा रत पुत्री )
ओनिका सेतिया 'अनु '
बना लो अपने को कार्टून,
बना लो अपने को कार्टून,
Umender kumar
अनसोई कविता...........
अनसोई कविता...........
sushil sarna
रेत पर
रेत पर
Shweta Soni
प्रदूषण-जमघट।
प्रदूषण-जमघट।
Pt. Brajesh Kumar Nayak / पं बृजेश कुमार नायक
"आज के दौर में"
Dr. Kishan tandon kranti
हां! मैं आम आदमी हूं
हां! मैं आम आदमी हूं
श्याम बाबू गुप्ता (विहल)
झूठी मुस्कुराहटें
झूठी मुस्कुराहटें
Krishna Manshi (Manju Lata Mersa)
काॅमर्स विषय
काॅमर्स विषय
विक्रम सिंह
बुनियाद के पत्थर
बुनियाद के पत्थर
सुरेन्द्र शर्मा 'शिव'
Loading...