Sahityapedia
Sign in
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
11 Jun 2023 · 2 min read

बेजुबान और कसाई

बेजुबान और कसाई
~~~~~~~~~~~~~
(एक याचना)
बीच सड़क पर डटे,बेज़ुबान बकरे और कसाई,
हो रही थी मौनभाव में, अस्तित्व की लड़ाई ।
कसाई डोर खींच रहा, पर बकरे ने भी टांगे अड़ाई,
बेजुबान बकरे ने तब, मौनभाव में आवाज लगाई_

मृत्यपाश की डोर बांधकर ,
कहा ले जा रहे घातक अब तुम ?
बीच सड़क घिसियाते तन धन,
किसी अनहोनी से ग्रसित हूँ मैं तो,
तड़प रहा तन-मन,कण-कण।

मिमीयाते क्रन्दन स्वर में वो,
अटक-पटक धरा पर धर को।
प्राणतत्व किलोल रोककर,
प्रश्न अनुत्तरित मौनभंगिमा में,
करता अपने घातक हिय से _

मैं छाग बेजुबान छोटी सी काया,
भरमाती हमको न माया।
तृणपर्णों से क्षुधा मिटाती,
ना कोई अरमान सजाती,
मैं तो बुज़ हूं तुम क्यों बुज़दिल हो।

सुबह परसों जब नींद खुली थी,
देखा अपने देह गेह में।
वंचित था मैं मातृछाया से,
मन ही मन सिसकता तन मन।
छूटे मेरे प्राणसखा सब,
बिछुड़े मेरे उर के बांधव।

कल ही तेरे बालवृंद संग ,
प्रेम-ठिठोली की थी मैंने।
वो मेरे कंधे पर सर रख,
मौन की भाषा समझ रहा था।
दांत गड़ा मै उसे चिढाता,
वो मेरे फिर कान मचोड़ता।

उठापटक होता दोनों में,
वो मेरे फिर तन सहलाता।
प्यार की भाषा पढ़ते मिलकर,
आंख-मिचौली करते मिलकर,
कितना हर्षोल्लास का क्षण था।
स्नेहवृष्टि में दोनों भींगते,
शुन्य गगन आनन्द खोजते।

जुबां नहीं मेरे तन में है,
पर भाव नहीं तेरे से कम हैं।
देख रहा अब प्रभु दर्पण में,
अपने जीवन की परछाई को।
कतिपय अंत निकट जीवन का,
पूछ रहा फिर भी विस्मय से।

क्या तेरा मन नहीं आहत होता ?
मेरे प्राणों की बलि लेने से।
क्या तेरा तन नहीं विचलित होता ?
तड़पते तन में उठती आहों से।
माना व्याघ्र है निर्जन वन में,
तुम तो मनुज हो इस उपवन में।

पुछ तो आओ सुत स्नेहसखा से,
प्रेम सुधामयी उन कसमों को,
निर्दोष पलों की याद दिलाकर।
फिर प्राणों की आहुति लेना।।
तब तक मैं भी अपनी जिद में,
बैठा रहूंगा इस धरा पकड़कर ।

क्यों जिद है तुझे,मुझे हतने की,
वंश निर्मूल मेरा करने की।
छोड़ो अपनी जिद भी अब तुम,
बंधन तोड़ो मेरा अब तुम।
जब तुम मेरी पीड़ा समझोगे,
प्रभु भी तेरी पीड़ा समझेंगे।

जब तुम मेरी पीड़ा समझोगे,
प्रभु भी तेरी पीड़ा समझेंगे।

मौलिक एवं स्वरचित
सर्वाधिकार सुरक्षित
© ® मनोज कुमार कर्ण
कटिहार ( बिहार )

4 Likes · 318 Views
📢 Stay Updated with Sahityapedia!
Join our official announcements group on WhatsApp to receive all the major updates from Sahityapedia directly on your phone.
Books from मनोज कर्ण
View all

You may also like these posts

मुस्कान
मुस्कान
seema sharma
बेटी
बेटी
Sumangal Singh Sikarwar
“मंजर”
“मंजर”
Neeraj kumar Soni
" समय बना हरकारा "
भगवती प्रसाद व्यास " नीरद "
*प्राण-प्रतिष्ठा (दोहे)*
*प्राण-प्रतिष्ठा (दोहे)*
Ravi Prakash
प्रसन्न रहने का एकमात्र उपाय यही है कि किसी से अपेक्षा और कि
प्रसन्न रहने का एकमात्र उपाय यही है कि किसी से अपेक्षा और कि
ललकार भारद्वाज
एक generation अपने वक्त और हालात के अनुभव
एक generation अपने वक्त और हालात के अनुभव
पूर्वार्थ
संग सबा के
संग सबा के
sushil sarna
बरसों बरस बाद प्रियतम के
बरसों बरस बाद प्रियतम के
Mahesh Tiwari 'Ayan'
कुरुक्षेत्र में द्वंद का कारण
कुरुक्षेत्र में द्वंद का कारण
Anant Yadav
जिंदगी जिंदादिली का नाम है
जिंदगी जिंदादिली का नाम है
नंदलाल सिंह 'कांतिपति'
सूरत
सूरत
Sanjay ' शून्य'
"प्रकृति गीत"
Dr. Asha Kumar Rastogi M.D.(Medicine),DTCD
23/205. *छत्तीसगढ़ी पूर्णिका*
23/205. *छत्तीसगढ़ी पूर्णिका*
Dr.Khedu Bharti
पूर्ण विराम
पूर्ण विराम
sheema anmol
फादर्स डे ( Father's Day )
फादर्स डे ( Father's Day )
Atul "Krishn"
"अल्फ़ाज़"
Dr. Kishan tandon kranti
ख़त
ख़त
Kanchan Advaita
😊प्रभात-संदेश😊
😊प्रभात-संदेश😊
*प्रणय प्रभात*
देसी घी से टपकते
देसी घी से टपकते
Seema gupta,Alwar
सच्चाई का रास्ता
सच्चाई का रास्ता
Sunil Maheshwari
आज भी अपमानित होती द्रौपदी।
आज भी अपमानित होती द्रौपदी।
Priya princess panwar
वह इंसान नहीं
वह इंसान नहीं
Anil chobisa
उनकी  बातों  में  जहर  घुला है।
उनकी बातों में जहर घुला है।
रामनाथ साहू 'ननकी' (छ.ग.)
"दिल अमीर था और मुकदर गरीब था.
Ranjeet kumar patre
आपको बदलाव के लिए ही बनाया गया है।
आपको बदलाव के लिए ही बनाया गया है।
पूर्वार्थ देव
49....Ramal musaddas mahzuuf
49....Ramal musaddas mahzuuf
sushil yadav
चाहत की रुस्वाई
चाहत की रुस्वाई
श्याम सांवरा
वफ़ा  को तुम  हमारी और  कोई  नाम  मत देना
वफ़ा को तुम हमारी और कोई नाम मत देना
Dr Archana Gupta
नज्म।
नज्म।
Abhishek Soni
Loading...