Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
29 Apr 2023 · 1 min read

बदतमीज

डरता नही दुखता नही
निरनकुश हो गया है
इंसान इस जगत का
इंसानी चोले में शैतान हो गया है
हवस हुई है हावी
संस्कार खो गया है
लज्जा को लाज आयी
व्यभिचार बढ़ गया है
नग्नता का व्यापार
उन्मुक्त हुआ अनर्गल
कलयुगी जगत का
रूप अब अधिकतम
भिभत्स हो गया है
भिभत्स हो गया है
किसको सुनाऊं
जाकर ब्यथा इस
हृदय की हर शख्स
इस व्यथा का
शिकार हो गया है
बोये थे आम
निक्लेंगे नीम और करेले
कभी सोचा न था
धरती माँ का व्यवहार
अनोखा हो गया है
डरता नही दुखता नही
निरनकुश हो गया है
इंसान इस जगत का
इंसानी चोले में शैतान हो गया है

** एक अबोध बालक 😢अरुण अतृप्त

Loading...