दिल्ली को अब कर रहे,नित ही वो बेहाल
दिल्ली में जिस तरह सर्दी,कुहरे व कोरोना का प्रकोप बढ़ रहा है,साथ ही बारिश की बूंदें भी तापमान घटा रहीं हैं;
देखिए दोहों के माध्यम से।७/१/२०२२
???????
कुहरा कोरोना मिले, मिलकर करें बवाल।
दिल्ली को अब कर रहे,नित ही वो बेहाल।।(१)
धीमी-धीमी बूंद भी, घटा रही है ताप।
विपदाओं का कोप है,विकट रूप संताप।।(२)
दिल्ली के चहुॅ ओर अब,बढा चुनावी ताप।
चिंतित दिल्ली है मगर,गिरा ताप का माप।(३)
? अटल मुरादाबादी ?