Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
17 Oct 2019 · 1 min read

करवा चौथ

सभी सुहागिनों को करवाचौथ की हार्दिक शुभकामनाएं।प्रभु सबको सौभाग्यशाली बनाये रखें।

व्रत है करवा चौथ का, पूरा दिन उपवास।
चाँद सफल तप को करो, आओ जल्दी पास।

माँगूँगी वरदान मैं, लेकर करवा हाथ।
जन्मों-जन्मों तक पिया, रहे तुम्हारा साथ।
खडी़ हुई करबद्ध मैं, माँग रही आशीष-
सदा सुहागन मैं रहूँ, चमके लाली माथ।

प्रभु देकर आशीष यह,पूरी करना आस।
व्रत है करवा चौथ का, पूरा दिन उपवास।

लेकर छलनी हाथ में, देखूँ प्रिय का रूप।
जिसका मुखड़ा चाँद सा, लगता मुझे अनूप।
माँगूँ करवा मात से, प्रिय की लंबी उम्र-
सदा हृदय में जो बसे, लगे प्यार का कूप।

देकर अधरों की सुधा , पिया बुझाते प्यास।
व्रत है करवा चौथ का, पूरा दिन उपवास।

साजन से सजता रहे, ये सोलह श्रृंगार।
जीवन बगिया फूल-सा, महकी रहे बहार।
जप-तप पूजन वंदना, करूँ पिया के नाम,
पूर्ण करो मनकामना,सफल करो त्योहार।

करती हूँआराधना, मन में भर विस्वास।
व्रत है करवा चौथ का, पूरा दिन उपवास।
-लक्ष्मी सिंह

Loading...