प्रार्थना
सुवह का समय गणेश प्रभु का ध्यान धरों
मंगलकारी सदा परोपकारी हरते पीड़ा भारी।
प्रभु तो गौरा सुत भोले के लाल है दुःख हारी
अपनी महिमा और प्रताप से है प्रभु परोपकारी,
मुर्ख और दुर्ज़न को भी राह दिखा बनाते गुणज्ञाता
माता-पिता के दुलारे कार्तिकेय भाई प्यारे शुभकारी,
सवके बिगड़े काम सबारे मेरे गणपति कृपाकारी.
शिव -पर्वती के छोटे लला प्रेम में सदा गुणकारी ,
हर मुश्किल का हल करते देते आसरा लाभकारी
प्रभु गणेश बिघन्हर्ता का नाम है सदा सुखकारी।
रेखा मोहन ९/३/१९