JNU CAMPUS

घनी और गहरी हरियाली के ऊपर काले बादल उमड़े हुए है। यौं लगा जैसे बादल अभी बरसकर थमे हों। गीली साफ सड़के दूर तक चमक रही है। जे एन यू की लाल चकाचक बिल्डिंग सामने खड़ी है। हम छोटी-छोटी पगडंडियों से गुजरते हुए अपने गंतव्य पर पहुंच गये। हरी घास पर बैठी उन्मुक्त नीलगाय और वृक्षों की डाल पर बैठे सुरीले पंछी हमें देख रहे हैं। शायद तभी जे एन यू कैंपस सभी को इतनी आत्मीय लगता है।
मनोज शर्मा