मेरे सपनो के भारत में…
??मेरे सपनो का भारत??
–-–-–-–-–-–-–-–-–-–-–-–-–-–-–-–-
मेरे सपनो के भारत में ,
भारत ये विश्वगुरु होगा ।
सभी अधूरे स्वप्न धरा का,
निश्चय ही आज शुरू होगा ।।
करवट लेकर ऊब गया वक्त,
अब रात भी जैसे दिन होगा ।
चप्पा चप्पा मातृभूमि का
अब लाल रंग के बिन होगा ।।
वीरों के वो कुर्बानी को ,
जाया ना हम होने देंगे ।
भारत माता की धरती को ,
और नहीं रोने देंगे ।।
आच्छादित अन्याय धरा पर ,
दमित स्वतः हो जाएगा ।
खुशहाली के हरा रंग हर,
मस्तक पर छा जायेगा ।।
युक्ति संगत शिक्षा दीक्षा,
और पठन पाठन होगा ।
रोजगार के अवसर और,
हर तबके में साधन होगा ।।
भय के सम्मुख ज्ञान यज्ञ ,
हर मस्तक पर धारण होगा ।
संरक्षित हर मानव और,
समृद्ध हरेक मानस होगा ।।
मेरे सपनो के भारत में ,
भारत विश्वगुरु होगा ।
सभी अधूरे स्वप्न पुनः ,
निश्चय ही आज शुरू होगा ।।
??सामरिक अरुण??
21 जनवरी 2016