जीवन
भीड़ के बीच में
अकेला सा जीवन
भावों के जंगल में
खोया सा ये मन
इंद्रधनुषी सपनें
आशा का दामन
फूलों सा खिलता
अपना घर आँगन
वक़्त हमारा जब
तो जीवन उपवन
बरसे बस खुशियाँ
महके भी सावन
बुरे समय में
बिखरा कण कण
गम की चादर ले
सोया अपनापन
ओढ़ बुढ़ापा
रोता है बचपन
साँसें रूठी तो
छोड़ जाती तन
अर्चना गुप्ता