सुरभि,सुभद्रा,नन्दा,बहुला,सुशीला :: जितेंद्रकमलआनंद (१२३)
घनाक्षरी :: गौ माता
———————–
सुरभि, सुभद्रा,नन्दा,बहुला,सुशीला गायें–
क्षीर- सिंधु– मंथन से लिए| अवतार| है ।
जो हैं चन्द्र, रवि और इन्द्र की भी इष्ट शक्ति,
करते उन्हें भी हम निशिदिन प्यार हैं ।
पावन- भावन हैं ” गौ” नाम ओम तुल्यनीया,
अंग– अंग देव रमेंकरें चमत्कार हैं ।
चतुर्मुख ब्रह्मा जी की आत्म– शक्ति रूपा को भी ,
करते बारम्बार सदैव नमस्कार हैं ।।
—- जितेन्द्र कमल आनंद
मंगल भवन, सॉई कालोनी के पास , रामपुर–२४४९०१