Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
13 Aug 2024 · 1 min read

शेयर बाजार वाला प्यार

तुम हो शेयर बाजार प्रिये,
और मैं उसका स्टॉक प्रिये।

जब भी तुम मुकुरती हो,
तब उठता मेरा ग्राफ प्रिये।
जब होती तुम उदास ,
तो गिर जाता ये ग्राफ प्रिये।

तुम हो शेयर बाजार प्रिये,
और मैं उसका स्टॉक प्रिये।

तुम्हारे मेरे झगड़े में,
रिटर्न बदलता रहता है,
कभी ऊपर परसेंटेज जाता है,
कभी नीचे को आ जाता है,
जब हाई रिटर्न मिलना होता है,
तब तुम करती बकवास प्रिये।

तुम हो शेयर बाजार प्रिये,
और मैं उसका स्टॉक प्रिये।

Loading...