ख़ैरियत पूछने से, बदलता कुछ भी नहीं पर दिल को तसल्ली हो जाती

ख़ैरियत पूछने से, बदलता कुछ भी नहीं पर दिल को तसल्ली हो जाती हैं, कि किसी को हमारी भी फ़िक्र हैं। रिश्ता ऐसा हो जिस पर नाज हो कल जितना भरोसा था उतना ही आज हो…🙏🏃🏻संस्कार देते रहिए। आज हमारे समक्ष सबसे बड़ी चुनौती नई पीढ़ी को उनकी सामाजिक जिम्मेदारियों से अवगत और उनके कर्तव्यबोध का उनको ज्ञान कराना है। संस्कारों की लड़ाई है जीतना जरूरी है। प्रणाम, नमस्कार, वंदेमातरम् … भारत माता की जय 🚭‼️