सोशल मीडिया के साइड इफेक्ट्स

व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम ब्लॉक करो,
फिर देखो समय ही समय नजर आएगा।
थोड़ा मुस्कुराओ थोड़ा लोगों को हंसाओ,
फिर देखो जीने में खूब मजा आएगा ।।
रील छोड़ो रियल को तुम स्क्रॉल करो,
वर्चुअल छोड़, एक्चुअल एंजॉय करो,
दिन रात जो मोबाइल चलाओगे,
आंखों से जाओगे, अकल भी गंवाओगे।
जीवन का निर्णय, AI अब ले रहा,
धीरे धीरे ये जहर जीवन निगल रहा,
दिन नहीं दूर जब अंधे हो जाओगे,
रील छोड़ो रियल भी देख नहीं पाओगे।।
इसी लिए कहता हूं गैजेट पर राज करो,
कहीं हो न ऐसा कि गैजेट हम पर राज करे,
माना बिना इसके, सब काम रुक जाएगा,
यदि हम नहीं माने तो, ये जीवन निगल जाएगा।।