सबसे बड़ा घुटन का वजह पता है क्या है

सबसे बड़ा घुटन का वजह पता है क्या है
हमको पता है क्या करना है
कैसे करना है
किस तरह से करना है
कितना कब करना है कितना छोड़ना है
सब पता है कि इतना करेंगे तभी
जहां पहुंचना है वहां पहुंच जाएंगे
पर इसके बाद भी कुछ नहीं कर पा रहे है
असहाय होकर बैठे है क्यों नहीं कर पा रहे है। उसक जवाब भी नहीं मिल रहा क्यों नहीं हो रहा।
ये इसे घुटन है किसी को बता भी नहीं सकते, कोई पूछेगा हमको हम कहेंगे मालूम है, कैसे करना पूछेगा कहेंगे पता है कैसे करना है । इसके बाद भी अवरोधित है ।
हम वक्तबको दोष देंगे, हालात को, किस्मत को
पर आपको भी पता है सब साथ है सब व्यवस्थित है आपके जीवन में इसके बाद में क्यों नहीं कर पाए रहे क्यों बनाए टारगेट follow हो रहे।
पता है जीतना है उतना करना होगा पर उतना भी नहीं कर रहे है
अजीब घुटन है
सब कुछ पता होने के बाद भी
मेहनत नहीं हो पा रहा है आखिर क्यों।