बीज विज्ञान के
शून्य से निकलकर अनंत तक जाएंगे
संस्कृति संग जीकर तकनीकी सफल बनाएंगे
बीज विज्ञान के ऐसे बोना है जो प्रकृति को और हरा- भरा कर दे
ज्ञान विज्ञान आत्मसात कर हम लोगों के जीवन में उजियारा कर दे
हम क्वांटम कम्प्यूटिंग भी करे , मंगल पर जीवन बसाएंगे
कृत्रिम बुद्धि प्रयोग कर मानव जीवन सरल बनाएंगे
बीज विज्ञान के ऐसे बोना है जो मानव को और महान कर दे
ज्ञान विज्ञान आत्मसात कर हम लोगों के कष्टों को हर दे
हमने इंटरनेट का निर्माण किया,हम समाज को सर्वोच्च्य स्तर पर ले जाएंगे
वेदों – पुराणों से जन्मी मैं, सनातन मे मेरा अपार विस्तार है
बीज विज्ञान के ऐसे बोना है जो सत्य, मानवता प्रेम – सौहार्द भर दे
ज्ञान विज्ञान आत्मसात कर सबको सबल और ऊर्जावान कर दे