कविता एक गलतफहमी
आर्यन को बचपन से कविता लिखने का बहुत शौक था कविता लिखते लिखते उसे कविता से इतना प्रेम हो गया वह अपने जीवन में बस कविता लिखने में व्यस्त हो गया |
आर्यन की उम्र 28 साल हो गई थी अब वह शादी लायक हो गया था उसके घर वालों को उसकी शादी की चिंता रहती थी |
आर्यन के घर वालों ने उससे शादी का पूछा तो आर्यन ने शादी करने के लिए मना कर दिया और उसने बोला मैं कविता से प्रेम करता हूं और उसी के साथ जीवन बिताना चाहता हूं | |
आर्यन के घर वालों को थोड़ी गलतफहमी हुई और उन्होंने आर्यन से बोला देखो आर्यन हम पंडित हैं और तुम्हारी शादी भी एक पंडित लड़की से ही होगी बेहतर होगा तुम्हारे लिए कि तुम किसी कविता के बारे में ना सोचो…
आर्यन की मम्मी ने आर्यन से पूछा आर्यन मुझे बताओ बेटा ये कविता कौन है आर्यन ने बोला माँ मैं अभी नहीं बता सकता मैं आपको 3 साल बाद बताऊंगा |
अब आर्यन के घर वालों को कौन समझाए कि उनका लड़का एक कवि है अगर वह कविता के बारे में ना सोचेगा तो उसका जीवन सफल कैसे बनेगा | आर्यन हमेशा मन ही मन सोचता था वह शादी तभी करेगा जब वह दुनिया का सबसे सफल कवि बन जाएगा लेकिन यह बात आर्यन किसी को नहीं बताता था और अपनी कविता लिखने में व्यस्त रहता था |
अब आर्यन 3 साल बाद दुनिया का सबसे मशहूर कवि बन गया है उसकी कविताओं की चारों तरफ चर्चाएं हो रही है आर्यन की कविता जो भी पड़ता वह उसकी कविताओं का दीवाना हो जाता | आर्यन की बहुत सारी बुक भी प्रकाशित की गई | आर्यन के सफल कवि बनने पर पत्रकारों ने उनके अखबारों में आर्यन के आर्टिकल को प्रकाशित किया |
आर्यन सफल कवि बनने के बाद अपने माता-पिता के पास जाता हैं उनका आशीर्वाद लेता हैं और सफल कवि बनने की खुशखबरी सुनाता है |
आर्यन अपनी माँ से बोलता है माँ मैं आपको बोला था ना 3 साल बाद बताऊंगा मैं इसी कविता की बात कर रहा था मैं अपने लेखन और कविता से प्रेम करता था इसलिए मुझे पहले सफल कवि बना था उसके बाद शादी करना था | अब आप जिस लड़की से शादी करने के लिए बोलोगे मैं कर लूंगा अब मैं शादी के लिए तैयार हूं |
आर्यन की मां आर्यन से बोली बेटा हमें तो गलतफहमी हो गई थी तू तो मेरा राजा बेटा है तुमने तो मेरा और तुम्हारे पापा का नाम रोशन कर दिया है बेटा..
हम तो तुम्हें वैसे ही गलत समझ रहे थे लेकिन तुम्हारी सोच तो हमसे भी ऊपर उठकर कुछ बड़ा करना चाहती थी | ऐसे ही हमेशा अपने खानदान और हमारा का नाम रोशन करना |