एक दिन, तुम्हारी मां तुम्हें फोन नहीं करेंगी।

एक दिन, तुम्हारी मां तुम्हें फोन नहीं करेंगी।
एक दिन, तुम चाहोगे कि तुम उसके साथ और समय बिता सको लेकिन वह समय जा चूका होगा।
एक दिन, वह तुम्हें हंसने से मना नहीं करेंगी।
एक दिन, वह तुम्हें दी जाने वाली सलाह देना बंद कर देंगी, जो वह तुम्हारे लिए सबसे सही समझती थीं।
एक दिन, वह घर, जहाँ वह हमेशा तुम्हारा इंतजार करती थी, खाली खाली लगने लगेगा।
एक दिन, उसकी आवाज़ चुप्प हो जाएगी।
एक दिन, सिर्फ यादें ही बची रहेंगी।
समय उड़ता है — यह किसी का इंतजार नहीं करता।
और उस दिन, तुम एक ऐसा शून्य महसूस करोगे जिसे कोई और भर नहीं सकता।
परिवार और अपने बूढ़े होते माता पिता को समय दीजिए, जीवन में इनसे बडकर कुछ नही।