टूटना
अज्ञात होना। मेरे नाम की
पांच खड़ी है
स्लेट पर लिखा ‘अ’
उस अक्षर पर बार-बार
चॉक रंगना
मतलब
क़व्वाली करना
इस ऊहापोह में हृदय का
टूटना
मानवीयता का हनन मात्र है।
आदमी नहीं
किन्तु
बड़े-बड़े ओहदे का
परिचारक होना ही सभ्य
होना है
मतलब
आदमी होना
क़व्वाली करना
अज्ञात!
वरुण सिंह गौतम