प्यारी गौरैया।

छोटा सा है पेड़ हमारा,
देता गौरैया को सहारा।
चीं-चीं करती जब गौरैया,
चहके तब आंगन हमारा।।
मेरे घर नित आती गौरैया,
चुन-चुन दाना खाती गौरैया।
पानी पीकर हर्षाती गौरैया,
मेरे मन को भाती गौरैया।।
घोंसला जब बनाती गौरैया,
तिनका तिनका लाती गौरैया।
अण्डे दे वंश बढ़ती गौरैया,
भाती हमको प्यारी गौरैया।।
फुदक-फुदक डोले गौरैया,
मीठी बोली बोले गौरैया।
प्यारी सी तू है गौरैया,
बच्चों को प्यारी गौरैया।।
रानी शशि दिवाकर