एक छात्र जो जीवन में कभी अनुशासित नहीं रह पाया !

एक छात्र जो जीवन में कभी अनुशासित नहीं रह पाया !
यदि हम उससे आशा करे कि वो 10 मिनट के मोटिवेशन वीडियो देखने से उसमें परिवर्तन होगा तो यह विचार छोड़ दीजिए ऐसा कभी नहीं हो सकता।
क्योंकि मनुष्य बूरी आदतें जल्दी अपनाता हैं जबकि अच्छी आदतों में समय लगता हैं।
छोटे छोटे परिवर्तन से शुरुवात कर सकते हैं, यह आशा बिल्कुल न रखे कि आज से तुम 8 घंटे पढ़ सकते हो, सिर्फ तुम्हे पढ़ने शुरुवात करनी हैं।
संक्षिप्त विवरण अगली वीडियो में जरूर मिलेगा।