नेता
सड़कों की दुर्दशा देखकर…
शराबियों को बेमौत मरता देखकर
शराबियों ने एक प्रतिनिधि मंडल
नेता तक पहुंचाया !
और पौवआ भर पिलाकर
अपनी मांग कुछ इस तरह से मनवाया !!
कि हुजूर ! हमारी सड़के बड़ी खराब है !
जब हम पीते शराब है !!
तो सड़के ही नजर नही आती है !
दिन दहाड़े हमारे शराबी भाईयों की
अर्थी निकल जाती है !!
भगवान के लिए अब अपनी
विकास गंगा बंद कराइए !
और अपने शराबी भाईयों को
डूबने से बचाइए !!
यह सुनकर! नेता को जोश आया !
और उसने अपनी पंचवर्षीय योजना का
नमूना शराबियों को बताया !!
इस गंभीर समस्या से हम
आप लोगो को शीघ्र ही मुक्ति दिलाएंगे !
चिंता मत कीजिए !
इस योजनान्तर्गत आप सभी को
हेलीकॉप्टर उपलब्ध कराएंगे !!
• विशाल शुक्ल