होली
यूं तो पांच दिनों का त्यौहार है होली !
जीवन जीने का आधार है होली !!
गर मन से मन के संबंध जुड़ जाए !
तो हर दिन त्यौहार है होली !!
माना अपनी जेब में कौड़ी नहीं !
और आ गया है त्यौहार होली !!
गले मिलो और मिलाओ दिल !
परम्परा की सुन्दर सौगात है होली !!
होली में जो करते अपनी खराब बोल !
नादां है हुरियारे और उनकी टोली !!
भूल जाएं हम गिले शिकवे रंगों के रंग में !
सब त्यौहारों का एक सुंदर हार है होली !!
• विशाल शुक्ल