कुछ दुःख होता है जिनसे आप कभी उभर नहीं पाते हैं ,

कुछ दुःख होता है जिनसे आप कभी उभर नहीं पाते हैं ,
वो दुःख आपके मरने तक आपके साथ चलता रहता है, एक तरह से आप उस दुःख को वक्त के साथ भुला रहे होते हैं ,
और उसे आप छोड़ना भी नहीं चाहते हैं ,
तुम्हारे जाने का दुःख भी मेरे साथ लगातार बना हुआ है , जिसे मैं छोड़ना नहीं चाहता, जिससे मैं कभी उभरना नहीं चाहता !