यारी है व्यवसाय
रहे वहीं तक मित्रता, . ..रहे वहीं तक प्यार I
जब तक हो व्यवहार में, शामिल नही उधार II
मीत वही है ख़ास अब, है जो पूर्ण समर्थ I
बदल गये हैं वाकई , अब यारी के अर्थ II
लगे सामने यार के,अगर यार असहाय I
यारी फिर यारी नहीं, यारी है व्यवसाय II
रमेश शर्मा