जीतना है हमको

लहरों से खेलना नहीं,
लहरों से सीखना है हमको
आगे बढ़ते हुए थक भी जाए तो,
फिर उठना है और आगे बढ़ना है हमको।
समझो तुम जीवन को एक यात्रा
जहां हर कदम में एक कहानी है।
रुकने का नाम नहीं, बस चलना है हमको
लहरों की तरह, अपनी राह बनानी है।
मुसीबतें आएंगी, अंधेरे होंगे,
पर हमें डर से नहीं, उम्मीदों से लड़ना है।
हर कठिनाई में एक मौका होगा
जिसे भुनाकर आगे बढ़ना है।
लहरों की तरह निरंतर बढ़ना है,
मंजिल से कभी मुंह नहीं मोड़ना है।
संघर्ष से ही निखरता है ये जीवन,
प्यार से हवाओं का ग़रूर तोड़ना है।
सपने बड़े और विश्वास अडिग हो हमारा,
लहरों की तरह डर से न हो हमारा नाता।
पार तुम करोगे हर तूफान को एक दिन
ख़ुद पर विश्वास रखो, यही चाहता है विधाता।
जब एक राह बंद हो जाए,
तो दूसरी राह खुद बनानी है हमें
जहां लगे पहाड़ चढ़ना मुश्किल
वहां सुरंग बनानी होगी हमें।
लहरों की तरह निरंतर बढ़ना है,
नहीं हारनी है हिम्मत कभी हमको।
कर्मयोगी और योद्धा हैं हम
ऐसी अपनी पहचान बनानी है हमको।
आगे बढ़ते हुए थक भी जाए तो,
फिर उठना है और आगे बढ़ना है हमको।
समझो तुम जीवन एक जंग है,
जिसमें हर हाल में जीतना है हमको।