वो हिंदू क्या हिन्दू है ?जो हिंदू का ही मान हरे,

वो हिंदू क्या हिन्दू है ?जो हिंदू का ही मान हरे,
जो हैं अपना धर्म निभाते उनके हैं जी भाग बड़े,
धर्म सनातन अमर रहे ये संतो की आवाज है,
वीर शिवा जी पूजे जाते इसीलिए जी आज है।
अनामिका तिवारी अन्नपूर्णा ✍️