*बसंत पंचमी*

#सृष्टि_का_सुखद_दिवस
■ बसंत पंचमी महापर्व
[प्रणय प्रभात]
★ माँ सरस्वती का प्राकट्य दिवस
★ ऋतुराज बसंत का आगमन
★ महाकवि महाप्राण निराला जी की जयंती
★ पं. श्रीराम शर्मा आचार्य की आध्यात्मिक जयंती
★ हेमंत और बसंत ऋतु का संधिकाल
मेरे लिए व्यक्तिगत व पारिवारिक रूप से यह दिन विशेष महत्वपूर्ण है। वर्ष 1990 में इसी दिन मेरा रिश्ता तय हुआ था। संयोगवश आज इसी दिन मेरी बेटी के शुभ-विवाह के मंगल कार्यक्रमों का श्रीगणेश भगवान श्री गणपति की स्थापना के साथ हुआ है। एक बड़ा संयोग यह है कि हम पिता-पुत्री इसी माह में एक ही दिन पैदा हुए। महासंयोग यह है कि बेटी उसी दिन परिणय-बंधन में बंधने जा रही है, जिस दिन हमने दाम्पत्य जीवन में पदार्पण किया था। फरवरी माह (बसंत ऋतु) मेरे लिए और महत्वपूर्ण इसलिए भी रहा है कि इसी माह में मेरे माता-पिता ने गृहस्थ जीवन में प्रवेश किया था। जय माँ वाणी। जय ऋतुराज।।
😊😊😊😊😊😊😊😊😊