*यह श्वेत बाल बूढ़ेपन की, स्वाभाविक सहज निशानी है (राधेश्याम

यह श्वेत बाल बूढ़ेपन की, स्वाभाविक सहज निशानी है (राधेश्यामी छंद)
_________________________
यह श्वेत बाल बूढ़ेपन की, स्वाभाविक सहज निशानी है
इसका मतलब मन समझदार, तन से जा चुकी जवानी है
अब अनुभव से समृद्ध पूर्ण, मन महक रहा जैसे चंदन
तुम धैर्यवान अनुशासित हो, हे वृद्ध तुम्हारा अभिनंदन
रचयिता: रवि प्रकाश
बाजार सर्राफा ,रामपुर ,उत्तर प्रदेश
मोबाइल 9997615451