धनवान बनने के लिए एक-एक कण का संग्रह करना पडता है और गुणवान

धनवान बनने के लिए एक-एक कण का संग्रह करना पडता है और गुणवान बनने के लिए एक-एक क्षण का सदुपयोग करना पडता है..! इस जीवन का पैसा अगले जन्म में काम नहीं आता मगर इस जीवन का पुण्य जन्मो जन्म तक काम आता है…🙏🏃🏻 सतर्क रहे। अकारण गुस्सा और घमंड तो किसी भी कारण से स्वम के लिए ही खतरनाक होता है। सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामया। विश्व का कल्याण हो। सुरक्षित रहिए, प्रणाम, नमस्कार, वंदेमातरम् … भारत माता की जय 🚭‼️