*मरहम है सबसे बड़ा समय, सब भॉंति घाव यह भरता है (राधेश्यामी

मरहम है सबसे बड़ा समय, सब भॉंति घाव यह भरता है (राधेश्यामी छंद )
________________________
मरहम है सबसे बड़ा समय, सब भॉंति घाव यह भरता है
औषधि जब काम नहीं करती, तब समय काम सब करता है
आदर से पूजो समय-देव, किंचित फिर हार नहीं होगी
विपरीत परिस्थिति जीवन में, कोई भी भार नहीं होगी
—————————————-
रचयिता: रवि प्रकाश
बाजार सर्राफा (निकट मिस्टन गंज), रामपुर, उत्तर प्रदेश
मोबाइल 9997615451